अमृतपाल के समर्थन में नंगी तलवारें लेकर सड़कों पर उतरे निहंग, पंजाब के कई जिलों में धारा 144 लागू

- प्रदर्शनकारियों के चारों तरफ पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) का घेरा, इसके अलावा बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर भी किए गए तैनात।

Published by
WEB DESK

पंजाब पुलिस ने शनिवार को करीब पांच घंटे तक विशेष ऑपरेशन चलाकर खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के साथियों को नकोदर के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पहले खबर आई कि पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन देर शाम पुलिस की ओर से बताया गया कि अमृतपाल फरार है।

पंजाब सरकार ने किसी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका के चलते राज्य में रविवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट और सामान्य सेवाओं को निलंबित कर दिया है। पंजाब के 12 जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।समूचे पंजाब में पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। अमृतसर, फाजिल्का, मोगा और मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने प्रदेशवासियों से सूबे में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की है, जब अमृतपाल ने रविवार से मुक्तसर साहिब में खालसा मार्च निकालने का ऐलान कर रखा था।

वहीं जैसे ही अमृतपाल के गिरफ्तारी की जानकारी उसके समर्थकों मिली तो वह विरोध प्रदर्शन करने लगे. मोहाली में चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर लगभग 150 निहंग नंगी तलवारें और डंडे लेकर सड़क पर निकाल आए और  शाम से एयरपोर्ट रोड जाम करके बैठ गए. देखते ही देखते निहंगों के प्रदर्शन में भीड़ बढ़ती गई जिसके बाद यहां रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के अलावा बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर भी तैनात कर दिए गए।

वहीं पंजाब पुलिस के जवानों ने भी प्रदर्शनकारियों के चारों तरफ घेरा डाल लिया। खरड़ के एसडीएम रविंदर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है जबकि पुलिस का नेतृत्व मोहाली के एसपी ट्रैफिक जगजीत सिंह जल्ला कर रहे हैं। वहीं मोहाली के एसपी सिटी आकाशदीप सिंह औलख भी मौके पर पहुंचे।

बता दें कि इससे पहले 8 फरवरी 2023 को चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर इंसाफ मोर्चे में शामिल निहंगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई थी जिसमें कई पुलिसवाले घायल हो गए थे।

इंटरनेट और ब्लक SMS सेवाएं सस्पेंड

वहीं अप्रिय घटना की आशंका के चलते राज्य में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद कर दी गईं। पंजाब के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी की ओर से जारी ऑर्डर में कहा गया कि पंजाब डीजीपी की तरफ से जानकारी दी गई है कि सोशल मीडिया और बल्क SMS के जरिए पंजाब में लोगों को भड़काने की कोशिश की जा सकती है। इसके बाद शनिवार दोपहर 12 बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक राज्य में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर अन्य सभी तरह की SMS सेवाएं बंद रहेंगी।

गांव में तैनात केंद्रीय बल

वहीं अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसके गांव जल्लूपुर खेड़ा को भी घेर लिया। गांव में आने-जाने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। पंजाब पुलिस के अलावा जल्लूपुर खेड़ा के चारों तरफ सेंट्रल फोर्सेस के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News