मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा की है। सीएम गहलोत ने शुक्रवार को विनियोग और वित्त विधेयक पर विधानसभा में हुई बहस का जवाब देते हुए कई घोषणाएं कीं।
गहलोत ने बताया कि प्रदेश में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामनसिटी, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा (भीलवाड़ा) नए जिले बनेंगे। इसके अलावा बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए संभाग बनाए गए हैं। अब राजस्थान में कुल 50 नए जिले और 10 संभाग हो गए हैं।
19 नए जिले, फिर भी दो राज्यों से पीछे राजस्थान
राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है, इससे क्षेत्रफल में छोटे दो राज्यों में ज्यादा जिले हैं। एक नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ का गठन होने के बाद राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य बन गया। लेकिन, आज भी मध्यप्रदेश में राजस्थान से ज्यादा कुल 55 जिले हैं, वहीं उत्तर प्रदेश भी क्षेत्रफल में राजस्थान से छोटा है लेकिन यहां भी 75 जिले हैं।
जनमत के दबाव में लेना पड़ा फैसला
नये जिले बनाने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि राजस्थान भौगोलिक रूप से बड़ा प्रदेश है, सबसे पहले नए जिले बनाने की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत ने हनुमानगढ़ और प्रतापगढ़ को जिला बनाकर की थी। अब कांग्रेस सरकार को जनमत के दबाव में यह फैसला लेना पड़ाl
टिप्पणियाँ