देश के मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटें 110 प्रतिशत बढ़ी : डॉ. मनसुख मांडविया

- केंद्रीय मंत्री मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि दौर बदला है और देश भी बदला है।

Published by
WEB DESK

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 71 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें 97 प्रतिशत और पीजी की सीटें 110 प्रतिशत बढ़ी हैं।

केंद्रीय मंत्री मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि दौर बदला है और देश भी बदला है। साल 2014 में जहां एमबीबीएस की सीटें 51,348 हुआ करती थी, वह साल 2023 में बढ़कर 1,01,043 सीटें हो गई हैं। वहीं, पीजी की सीटों की संख्या 31,185 हुआ करती थी, जो अब बढ़कर 65,335 सीटें हो गई हैं।

आगे उन्होंने कहा है कि एमबीबीएस की कुल सीटों में 52,778 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं और निजी मेडिकल कॉलेजों में 48,265 सीटें हैं। उन्होंने कहा कि देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। साल 2014 में 387 कॉलेज हुआ करते थे, जिनकी संख्या बढ़कर अब 660 हो गई है।

Share
Leave a Comment

Recent News