यूपी के बलिया जिले से यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट ने मंगलवार को दो रोहिंग्या अरमान उर्फ अबु तल्हा और अब्दुल अमीन को गिरफ्तार किया था। जिस मामले में पुलिस ने अब पत्रावली बनवाने में मदद करने को लेकर उमरगंज के पूर्व प्रधान निसार समेत चार लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि पासपोर्ट बनवाने में मदद करने वाले सैफ पर भी केस दर्ज हुआ है। इनके नेटवर्क को तलाशा जा रहा है।
घनी बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों में बिना सत्यापन के रह रहे लोगों के बारे में भी पता किया जाएगा। अबु तल्हा और अमीन से पूछताछ के बाद पुलिस और एटीएस की टीम सभी तारों को जोड़ने में लगी है। पूर्व प्रधान निसार ने पत्रावली बनवाने में इन लोगों की मदद किया करता था। रोहिंग्याओं को अवैध तरीके से देश में घुसपैठ कराकर फर्जी तरीके से पत्रावली तैयार कराते हैं। इसी को लेकर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है, कि इन लोगों ने और कितने लोगों की फर्जी पत्रावली बनवाई है।
इन सभी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 370, 120 बी व 34 तथा विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। दो रोहिंग्या अरमान व अब्दुल अमीन के पास से पासपोर्ट, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, विदेशी मुद्रा, दो मोबाइल फोन व एक विदेशी सिम कार्ड बरामद हुआ था। सिम कार्ड की जांच की जा रही है। इनके कॉल डिटेल को भी पुलिस खंगाल रही है।
टिप्पणियाँ