गैरसैंण। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सोमवार को धामी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। धामी कैबिनेट ने लंबे समय से विधायकों की लंबित मांग को पूरा करते हुए विधायक निधि बढ़ाकर पांच करोड़ कर दी है।
कैबिनेट ने महिला मंगल दलों को दी जाने वाली राशि 25 लाख से बढ़ाकर 40 लाख किए जाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के पौराणिक मंदिरों के सुंदरीकरण के लिए सालाना दी जाने वाली राशि 25 लाख को बढ़ाकर दोगुना यानी अब 50 लाख कर दी है। राज्य आंदोलनकारियों को दस प्रतिशत क्षितिज आरक्षण दिए जाने की मांग को भी पूरा कर दिया है।
टिप्पणियाँ