पश्चिम बंगाल में आए दिन नोटों की बरामदगी होती है। इसी कड़ी में बीते रविवार को हावड़ा स्टेशन से 50 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। खबरों के अनुसार हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर आरपीएफ जवानों ने एक संदिग्ध युवक को देखा, जिसके बाद मामला संवेदनशील लगने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। जब उसकी पीठ पर नीले बैग की जब तलाशी ली गई तो सुरक्षा कर्मियों को उसमें 50 लाख रुपये नकद निकले। जब संदिग्ध से गहन पूछताछ की और पूछा कि वह ये पैसे कहां से ले जा रहा था? तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। इसके बाद आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके सारे पैसे जब्त कर लिए। गिरफ्तार युवक की पहचान राजस्थान के बीकानेर निवासी 33 वर्षीय प्रह्लाद राम जाखड़ के रूप में हुई है। आरपीएफ ने पैसे और युवक को कस्टम विभाग को सौंप दिया है।
हवाला कारोबार का अंदेशा
यह पहला मौका नहीं है, जब बंगाल में इस तरह से नकद रुपयों की बरामदी हुई है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले कोलकाता पुलिस ने पार्क स्ट्रीट इलाके में छापेमारी की थी, जहां से 50 लाख नकद की बरामद हुई थी। इसके अलावा गरियाहाट में भी एक कार से कैश बरामद किया था। इस दौरान एसटीएफ ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद किए थे। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने भी बालीगंज में एक करोड़ 40 लाख रुपये जब्त किए थे और इसमें मनजीत सिंह जिट्टा नामक शख्स सामने आया था। उसके तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के साथ गहरे संबंध थे। गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैटों से करीब 49 करोड़ रुपए बरामद किये गये थे। इसी तरह शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व शिक्षा अधिकारी के घर से भी ईडी ने 50 लाख रुपए नकद के साथ-साथ बड़ी मात्रा में आभूषण जब्त किये थे। अब फिर से हावड़ा स्टेशन से 50 लाख रुपए नकद बरामदी होने से आशंका जताई जा रही है कि यह पैसा हवाला का है, जिसे ठिकाने लगाया जाना था। हालांकि आरपीएफ का कहना है कि पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हो पाएगा कि इन पैसों को कहां ले जाया जा रहा था।
टिप्पणियाँ