अमरोहा : गौवंश के दुश्मन गैंगस्टर निसार अहमद की संपत्ति कुर्क

- जेल में बंद गैंगस्टर की 33 लाख की संपत्ति की गई जब्त

Published by
विशेष संवाददाता

यूपी के अमरोहा प्रशासन ने कुख्यात गैंगस्टर और गौतस्कर निसार अहमद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जेल में बंद निसार अहमद की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।

गौवंशीय पशुओं के वध उनकी तस्करी में शामिल निसार अहमद को पिछले दिनों अमरोहा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले निसार के खिलाफ विभिन्न थानों में कई केस दर्ज चल रहे हैं। इसे लेकर उसके खिलाफ प्रशासन न गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

डीएम बीके त्रिपाठी की कोर्ट ने निसार अहमद की चल-चल संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था। सीओ सिटी विजय राणा ने बताया कि प्रशासनिक टीमों ने थाना डिडोली क्षेत्र में निसार अहमद के गांव भवालपुर माफी पहुंचकर उसके दो मकान और घर का सामान कुर्क कर लिया है।

Share
Leave a Comment