मुरादाबाद। जिले के थाना भगतपुर क्षेत्र में होली के मौके पर गानों पर नाच रहे सात लोगों पर सलमान ने कार चढ़ा दी। सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं। आरोप है कि सलमान ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए डीजे बंद करने की धमकी दी थी और फिर उसने जान-बूझकर कार ग्रामीणों पर चढ़ा दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार में तोड़फोड़ करके आरोपित कार चालक की पिटाई कर दी। घायलों की तहरीर के आधार पर गुरुवार को सलमान समेत तीन के खिलाफ भगतपुर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
मुरादाबाद के थाना भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलपुरी बमनिया निवासी राधेश के मुताबिक बुधवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे वह अपने घर के सामने परिजनों के साथ होली गीत पर नाच रहे थे। तभी गांव का सलमान कार से वहां पहुंचा। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसने डीजे बंद करने की धमकी दी। विरोध पर आरोपी उग्र हो गया। एक्सलेटर दबाते हुए आरोपित ने कार राधेश व उसके परिजनों पर चढ़ा दी। कार की चपेट में आने से मुकेश, महिपाल, बन्नू, अशोक, कपिल, सुदेश, अखिलेश को गंभीर चोटें आईं। इस बीच सलमान के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
थाना भगतपुर प्रभारी ने बताया कि घायलों की तहरीर के आधार पर गुरुवार को आरोपित कार चालक समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ