दिल्ली में एक फूड डिलीवरी ब्वॉय के साथ बेहद अजीब किस्सा सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। फूड डिलीवरी ब्वॉय का नाम सचिन पांचाल बताया जा रहा है। सचिन के मुताबिक दिल्ली के यमुना बाजार में बने प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में एक दुकानदार का उसने मांसाहारी भोजन को डिलीवर करने से मना किया था, जिसके बाद उसकी स्विगी से नौकरी चली गई। वहीं स्विगी ने दावा किया है कि सचिन अभी भी फूड डिलीवरी सर्विस का हिस्सा है, और उसकी आईडी अभी भी चल रही है। इस पूरे मामले की जानकारी सामने आने के बाद डिलीवरी ब्वॉय सचिन पांचाल को मंदिर के पंडित वैभव शर्मा ने सम्मानित भी किया है।
बतादें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें ये देखा जा सकता है, किस तरह डिलीवरी ब्वॉय सचिन धार्मिक स्थान पर मांसाहारी ऑर्डर को डिलीवर करने से मना कर रहा है। बताया जा रहा है, कि यह वीडियो सचिन ने जारी किया था। इस वीडियो में फूड डिलीवरी ब्वॉय सचिन मंदिर परिसर के बाहर खड़ा होता है । इस दौरान उसके हाथ में मटन कोरमा फूड का ऑर्डर होता है, जिसको लेकर वह कस्टमर से बोल रहा होता है, कि वह मंदिर परिसर से बाहर आकर अपना ऑर्डर ले सकता है। जिस पर मांसाहारी फूड ऑडर करने वाला कस्टमर जवाब में कहता है, कि उसे मंदिर परिसर के अंदर आकर खाने की डिलीवरी करनी होगी।
जिसके बाद सचिन बेहद सादगी से कस्टमन से कहता है, कि भईया दो कदम पर मंदिर है, और आप मंदिर के लिए प्रसाद बेचते हैं। ऐसे में मेरा इस पार्सल के साथ आपकी दुकान में आना सही नहीं होगा। वहीं इस पूरे मामले में डिलीवरी ब्वॉय की स्विगी कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करने का पूरा ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें सचिन स्विगी के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बोल रहा हे, कि मटन कोरमा का ऑर्डर वह नहीं देगा, क्योंकि पार्सल पहुंचाने की जो लोकेशन है, वह हनुमान मंदिर के पास है, और उस जगह भगवान के लिए प्रसाद बनाया जाता है।
डिलीवरी ब्वॉय की इस बात पर कंपनी के एग्जीक्यूटिव उसे समझाने की कोशिश करते हैं, कि वह कुछ गलत नहीं कर रहा है, क्योंकि यह कंपनी का नियम है, कि ऑर्डर किए गए को दरवाजे तक डिलीवर करना होता है। हालांकि, कस्टमरकेयर के लाख समझाने के बाद भी डिलीवरी ब्वॉय सचिन को मांसाहारी फूड की डिलीवरी मंदिर परिसर में करने से साफ मना कर देता है। और कहता है कि वह अधर्मी नहीं है। इसी के साथ वह कहता है, कि अगर उसे डिलीवरी देने पर मजबूर किया जाएगा, तो वह पूरी कॉल डिटेल सार्वजनिक कर देगा। जिसके बाद डिलीवरी ब्वॉय ने दावा किया है, कि स्विगी ने उसकी नौकरी छीन ली है।
वहीं कंपनी के सूत्रों के हवाले से खबर है, कि डिलीवरी ब्वॉय की आईडी अभी भी चालू है। उनका कहना है, कि इस घटना के बाद सचिन ऑर्डर लेने से डर रहा था। वहीं मंदिर के पंडित वैभव शर्मा ने बताया कि युवक को इस कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले कई भक्तों ने युवक को रोजगार देने की पेशकष की है। वहीं उन्होंने कहा कि युवक द्वारा मंदिर परिसर में मांसाहारी भोजन की डिलीवर नहीं करने से युवक ने भक्तों की भवनाओं का सम्मान करते हुए, अपने धर्म की रक्षा की है।
टिप्पणियाँ