राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को बिहार, केरल और कर्नाटक से संचालित हो रहे प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की आतंकी गतिविधियों के लिए चल रहे हवाला नेटवर्क का खुलासा किया है। इस मामले में एनआईए ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला फुलवारी शरीफ बिहार में एनआईए की पीएफआई से जुड़े एक मामले की जांच से संबंधित है।
एनआईए का कहना है कि फुलवारी शरीफ और मोतिहारी के पीएफआई कार्यकर्ताओं ने संगठन की गतिविधियों को जारी रखने का फैसला किया था और इसी क्रम में उन्होंने असलाह और बारूद इकट्ठा कर पूर्वी चंपारण जिले में विशेष समुदाय के युवाओं को निशाना बनाने का साजिश रची थी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हवाला गतिविधियों में संलिप्त 5 लोगों को कासरगोड (केरल) और दक्षिण कन्नड़(कर्नाटक) से गिरफ्तार किया है। इससे बिहार, कर्नाटक में फैले पीएफआई फंडिंग से जुड़े हवाला मॉड्यूल, जिसके तार यूएई से जुड़े हैं, इसका खुलासा एनआईए की जांच में हुआ है।
एनआईए की ओर से गिरफ्तार आज के यह पांच आरोपित पीएफआई को आपराधिक गतिविधियों संचालित करने के लिए देश के बाहर से फंड इकट्ठा कर उसके वितरण का काम करते थे। मामले में मुहम्मद सिनान, सरफराज नवाज, इकबाल, अब्दुल रफीक और आबिद केएम को पकड़ा गया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि इस मामले में पटना के फुलवारी शरीफ इलाके से पिछले साल जुलाई में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यह लोग आतंकी गतिविधियां और हिंसा संचालित करने के लिए यहां इकट्ठा होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।
एनआईए की टीमें रविवार से ही कासरगोड (केरल) और दक्षिण कन्नड़, कर्नाटक में व्यापक तलाशी के काम में लगी थीं। 8 स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें कई डिजिटल डिवाइस और कई करोड़ रुपये के लेन-देन के विवरण वाले आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
टिप्पणियाँ