उत्तराखंड सरकार का वार्षिक बजट 15 मार्च को गैरसैंण विधानसभा में पेश किया जाएगा। 13 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण से विधानसभा सत्र की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि राज्य का बजट 15 मार्च को पेश किया जाएगा और वित्त मंत्री प्रेम अग्रवाल इस बजट को तैयार कर रहे हैं।
वित्त मंत्री प्रेम अग्रवाल और सीएम धामी इन दिनों राज्य के वित्त विशेषज्ञों, कारोबारियों और नीति निर्धारकों के साथ बैठकें करके बजट के लिए राय शुमारी कर रहे हैं। उत्तराखंड राज्य कर्ज में डूबा हुआ है और सरकार के आगे कर्ज मुक्त उत्तराखंड को बनाने की एक बड़ी चुनौती है। महंगाई के दौर में राज्य सरकार किसी नए कर को लगाने में संकोच करेगी। जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाकर सरकार ने पहले ही आय बढ़ाने के रास्ते खोज लिए थे।
जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार हिमाचल की तरह स्टेट में आने वाले बाहरी वाहनों से एंट्री टैक्स या ग्रीन टैक्स वसूलने की योजना पर विचार कर सकती है। पर्यटन तीर्थाटन से जुड़े कारोबारियों ने इस बारे में सरकार को सुझाव भी दिए हैं। गैरसैंण को उत्तराखंड सरकार ने ग्रीष्म कालीन राजधानी घोषित की है। माना जा रहा है कि बजट सत्र के बाद उत्तराखंड की शासन व्यवस्था गैरसैंण से ही चलाने की घोषणा भी धामी सरकार कर सकती है।
टिप्पणियाँ