संभल : बगैर अनुमति गुपचुप किया जा रहा था मस्जिद निर्माण, पुलिस ने 10 को किया गिरफ्तार

Published by
विशेष संवाददाता

यूपी के संभल जिले में बगैर की अनुमति के अवैध तरीके से मस्जिद निर्माण की कोशिश पर हंगामा खड़ा हो गया। थाना आसमोली क्षेत्र के गांव रतुपुरा में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के मामले में असगर, जकाब, जुनैद, मुख्तियार, निजाम, जमाल, शाने, इरफान, तफसीर और गुलाम नबी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, मुस्लिम पक्ष के लोग एक खाली मकान को मस्जिद का परिसर बनाया जा रहा था। इसके लिए चोरी छिपे मस्जिद की दीवार तोड़कर खाली मकान में रास्ता बना लिया गया था और अब वहां निर्माण कराया जाने लगा। दूसरे समाज के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो गांव में उनमें रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई और अवैध निर्माण बंद करा दिया। पुलिस ने अवैध कार्य में शामिल असगर, जकाब सहित 10 लोगों पर कानूनी शिकंजा कस दिया गया। पुलिस गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share
Leave a Comment

Recent News