नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 6 मार्च तक बढ़ा दी है। इससे पहले कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर सौंपा था। सीबीआई शनिवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी।
वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट सिसोदिया की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर 10 मार्च को फैसला सुनाएगा। सिसोदिया ने याचिका में कहा है कि उन्हें हिरासत में रखने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने पूछताछ में सीबीआई को पूरा सहयोग किया है। उधर, AAP नेता संजय सिंह ने दिल्ली में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
जिस दिन मनीष सिसोदिया जेल जाएंगे, उस दिन सबसे अधिक खुशी अरविंद केजरीवाल को होगी: कपिल मिश्रा
भारतीय राजनीति का पाताल लोक है आम आदमी पार्टी
गौरतलब है कि सीबीआई ने 26 फरवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।
टिप्पणियाँ