महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में 32 वर्षीय मदरसा शिक्षक फहद भगत नूरी के खिलाफ निज़ामपुरा पुलिस द्वारा एक मामला दर्ज किया गया है। आरोपित शिक्षक पर 14 साल के बच्चे को क्रूरता से पीटने का आरोप है।
यह पूरा मामला मदरसे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद यह सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपित ने 70 सेकेण्ड में कम से कम 70 बार डंडे से मासूम बच्चे की पिटाई की है। वहीं मासूम बच्चा आरोपित शिक्षक से उसे न मारने की विनती करते देखा जा सकता है, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं मौजूद अन्य दो शिक्षकों ने आरोपित को बच्चे को जाने देने के लिए कहा लेकिन आरोपित ने उनके अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर निज़ामपुरा पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक आरके दलवी ने कहा कि, “शिक्षक के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है, और हम उसकी तलाश कर रहे हैं।” पुलिस ने बताया कि अपराधी वर्तमान में फरार है।
बता दें कि यह घटना पिछले साल के 24 नवंबर की है, जिसके सोशल मीडिया में वायरल होने पर ‘दीनी मदरसा’ के ट्रस्टी ने पुलिस रिपोर्ट दायर की। यह पूरा मामला इस्लामिक स्कूल ‘दारुल उलुम हसनान करीमन से जुड़ा हुआ है।’
पिछले 12 वर्षों से मदरसा में पढ़ा रहा आरोपित
वहीं इस पूरे मामले को लेकर दीना मदरसा के ट्रस्टी नूर अली सैय्यद ने कहा, कि “हमला पिछले साल 24 नवंबर को हुआ था और जब हमें अगले दिन माता-पिता के माध्यम से घटना के बारे में पता चला, तो हमने आरोपित शिक्षक को बर्खास्त कर दिया।
वहीं मामला दर्ज न कराने के सवाल को लेकर नूर अली सैय्यद ने कहा कहा कि उन्होंने माता-पिता से पूछा कि क्या वे एफआईआर दर्ज करना चाहते हैं, लेकिन वे मदरसा की कार्रवाई से संतुष्ट थे इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई। उन्होंने आगे कहा, “लेकिन चूंकि किसी ने वीडियो को वायरल किया था, इसलिए हमने उसी का संज्ञान लिया और पुलिस से संपर्क किया और एक एफआईआर दर्ज कराई है।”
टिप्पणियाँ