आम आदमी पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। अब दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। वो 4 मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के कुछ स्कूलों के बच्चे मनीष सिसोदिया के आवास पर गए थे। इसमें आरोप लगा कि इन बच्चों को सिसोदिया के आवास पर ले जाने के लिए विवश किया गया।
सोशल मीडिया पर भी ये मुद्दा उठा कि जिन बच्चों को शराब नीति घोटाले के बारे में जानकारी तक नहीं है, वे सिसोदिया के घर पर उनका समर्थन करने क्यों गए? इसके जरिए अरविंद केजरीवाल क्या दिखाना चाहते हैं। अब एक और बड़ा आरोप लगा है, बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि स्कूली बच्चों को ये धमकी दी गई है कि यदि वे मनीष सिसोदिया के समर्थन में ड्राइंग नहीं बनाएंगे तो उन्हें फेल कर दिया जाएगा।
I got a call from Delhi Govt school kids parents. They said their kids are getting threats from the school administration. School will fail their kids if they do not create drawing in support of Manish Sisodia.
— Tejinder Pall Singh Bagga (@TajinderBagga) March 3, 2023
बग्गा ने बताया कि इस संबंध में उन्हें स्कूली बच्चों की कॉल भी मिली है। कहीं न कहीं इसके जरिए मनीष सिसोदिया के समर्थन में माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मामला गंभीर है, इसलिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया है। आयोग का अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली में जेल में निरुद्ध शराब घोटाले के आरोपी के बचाव हेतु स्कूलों के बाहर स्टॉल लगाकर बच्चों का उपयोग करने एवं बच्चों के कोमल मन मस्तिष्क में अपराधियों के महिमा मंडन किए जाने की शिकायत मिली है। कार्यवाही हेतु दिल्ली पुलिस एवं दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस किया जा रहा है।’
दिल्ली में जेल में निरुद्ध शराब घोटाले के आरोपी के बचाव हेतु स्कूलों के बाहर स्टॉल लगाकर बच्चों का उपयोग करने एवं बच्चों के कोमल मन मस्तिष्क में अपराधियों के महिमा मंडन किए जाने की शिकायत मिली है।
कार्यवाही हेतु @DelhiPolice एवं दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस किया जा रहा है।— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) March 3, 2023
वहीं, राजनीतिक से लेकर सोशल मीडिया के गलियारे तक आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की काफी फजीहत हो रही है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी आरोप लगा चुकी है कि शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो सकते हैं। उनके इस्तीफे की लगातार मांग की जा रही है।
टिप्पणियाँ