दिल्ली में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा लगातार आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल रहे हैं। अब उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के भ्रष्टाचार पर जनता से संवाद करने का एलान किया है। आज उन्होंने ट्वीट किया, ‘केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार का काला सच, होली के बाद 10 मार्च से दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में जनता से संवाद करूंगा।’ इसके साथ ही कपिल ने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ‘देश की सबसे भ्रष्ट सरकार का होली बाद होगा भंडाफोड़।’
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1631499497846222851
दरअसल, आबकारी नीति घोटाले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से कपिल मिश्रा लगातार आम आदमी पार्टी पर प्रहार कर रहे हैं। अब उन्होंने जनता से संवाद करके अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार का काला सच बताने का एलान किया है, जो सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से मिलकर आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके इसका एलान किया है, जिस पर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘मतलब इनकी पोल का ढोल बजेगा।’ एक ने लिखा, ‘इस शुभ कार्य मे हम सब आपके साथ है भाई जी।’ एक यूजन ने तो यहां तक लिखा कि, ‘घर घर संपर्क की योजना बनानी चाहिए। आप विधानसभा क्षेत्र में संवाद करें और उस संवाद के पहले प्रत्येक घर से कार्यकर्ता संपर्क करें, तभी आपियों और उनके समर्थक हूतियों को कमजोर किया जा सकता है।’ ऐसे ही हजारों यूजर्स ने कपिल मिश्रा के सपोर्ट में प्रतिक्रिया दी है।
टिप्पणियाँ