पूर्वोत्तर की तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनावों की गुरुवार को हुई मतगणना के बाद सभी नतीजे सामने आ गये हैं। पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में 60-60 विधानसभा क्षेत्र हैं। त्रिपुरा में जहां सभी सीटों पर चुनाव हुए वहीं, नागालैंड में भाजपा एक सीट पर निर्विरोध जीत हासिल कर लिया था, जिसके चलते 59 सीटों पर चुनाव हुए थे। वहीं मेघालय में एक सीट पर उम्मीदवार के निधन के चलते 59 सीटों पर ही चुनाव हुआ था।
आज सुबह 8 बजे से आरंभ हुई मतगणना देर शाम तक सभी नतीजे सामने आ गये। जिसमें त्रिपुरा में सत्ताधारी पार्टी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है। वहीं नागालैंड में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन को भी पूर्ण बहुमत मिला है, जबकि मेघालय में सत्ताधारी पार्टी एनपीपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। राज्य में सरकार गठन के लिए एनपीपी अन्य दलों के साथ गठबंधन के लिए प्रयास तेज कर दिया है। सूत्रों ने दावा किया है कि एनपीपी, भाजपा एवं यूडीपी व अन्य पार्टियां मिलकर सरकार बनाएंगी।
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार
त्रिपुरा-60/60
भाजपा को 32, सीपीआई (एम) को 11, कांग्रेस को 3, आईपीएफटी को 1 और टीएमपी को 13 सीट मिली है।
वोट प्रतिशत- एआईएफबी 1.03 प्रतिशत, एआईटीसी 0.88 प्रतिशत, भाजपा 38.97 प्रतिशत, सीपीआई 0.48 प्रतिशत, सीपीआई (एम) 24.62 प्रतिशत, भाकपा(माले)(एल) 0.04 प्रतिशत, कांग्रेस 8.56 प्रतिशत, आईपीएफटी 1.26 प्रतिशत, नोटा 1.36 प्रतिशत, आरएसपी 0.67 प्रतिशत एवं अन्य को 22.12 प्रतिशत मत मिले हैं।
मेघालय-60/59
एआईटीसी को 5, भाजपा को 2, एचएसपीडीपी को 2, निर्दलीय को 2, कांग्रेस को 5, एनपीपी को 26, पीडीएफ को 2, यूडीपी को 11 और वीपीपी 4 सीटें मिली हैं। वोट प्रतिशत- एआईटीसी 13.78 प्रतिशत, भाजपा 9.33 प्रतिशत, एचएसपीडीपी 3.56 प्रतिशत, कांग्रेस 13.14 प्रतिशत, जद(यू) 0.06 प्रतिशत, नोटा 0.80 प्रतिशत, एनपीईपी 31.49 प्रतिशत, पीडीएफ 1.88 प्रतिशत, यूडीपी 16.21 प्रतिशत और अन्य को 9.75 प्रतिशत मत मिले हैं।
नागालैंड-60/60
भाजपा को 12, निर्दलीय को 4, जद(यू) को 1, एलजेपी (आर) को 2, एनपीएफ को 2, एनपीपी को 5, एनसीपी को 7, एनडीपीपी को 25 और आरपीआई (ए) को 2 सीटें मिली हैं। वोट प्रतिशत- भाजपा 18.81 प्रतिशत, सीपीआई 0.00 प्रतिशत, कांग्रेस 3.55 प्रतिशत, जद(यू) 3.25 प्रतिशत, एलजेपी(आर) 8.65 प्रतिशत, एनसीपी 9.56 प्रतिशत, एनडीपीपी 32.22 प्रतिशत, नोटा 0.31 प्रतिशत, एनपीईपी 5.78 प्रतिशत, एनपीएफ 7.09 प्रतिशत, राजद 0.50 प्रतिशत एवं अन्य 10.28 को प्रतिशत मत मिले हैं।
टिप्पणियाँ