नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी है। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में 20 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसके बाद नागालैंड के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलांग ने उम्मीदवारों की सूची पार्टी के प्रदेश कार्यालय को भेजी और सभी नामांकित उम्मीदवारों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर प्रचार में पूरी ताकत लगाएं।
नागालैंड के लिए उम्मीदवारों की सूची
1 डिमापुर-(1) एच. तोविहोलो अयेमी
4 नंबर घासपानी (अ.ज.) एन. जैकब झिमोमी
15 दक्षिणी अंगामी-11 (अ.ज.) ई क्रोपोल बिस्तु
21 नंबर तुली (अ.ज.) पंजुंग जमीर
28 नंबर कारिडांग (अ.ज.) इमकोंग एल इमचेन
30 नंबर अलंगटाकी (अ.ज.) तेमजेन इम्ना अलांग
31 नंबर अकुलुतो (अ.ज.) काज़ेतो किनिमी
32 नंबर ओटोइज़ू (अ.ज.) सुश्री काहुली सीमा
33 नंबर सुरुहोतो (अ.ज.) एच खेहोवी
37 नंबर तुई (अ.ज.) यानथुंगो पाटोन
38 नंबर ओखा (अ.ज.) रेनबोंथुंग एजुंग
40 नंबर भंडारी (अ.ज.) म्हानलुमो किकोन
41 नंबर तिजित (अ.ज.) पी पाइवांग कोन्याक
44 नंबर फोमशिंग (अ.ज.) कोनांगगम कोन्याक
46 नंबर मोन टाउन (अ.ज.) ई चेओंग कोन्याक
50 नंबर लोंगलेंग (अ.ज.) एस पांगनिउ फोम
52 नंबर लोंगखिम चारे (अ.ज.) सेथ्रोंगक्यू संगतम
53 नंबर (अ.ज.) बशोंगमोंगबा चांग
56 नंबर नकलाक (अ.ज.) एच हाइंग एवं
59 नंबर सियोचुंग सितिमी (अ.ज.) वी काशीहो संतम
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 60 सदस्यीय नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलांग लोंगकुमेर ने दी है। उन्होंने कहा कि ‘नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी’ (एनडीपीपी) यानी मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के फैसले के मुताबिक भाजपा ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। बाकी 40 सीटों पर एनडीपीपी उम्मीदवार उतारेगी।
मेघालय के सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की
भाजपा ने 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची की गुरुवार को घोषित कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर वाली 60 उम्मीदवारों की सूची आज नई दिल्ली में जारी की गई। गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय में मेघालय प्रदेश के अध्यक्ष अर्नेस्ट माओरी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर-पूर्व के सह प्रभारी ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि मेघालय के लोग भ्रष्टाचार का सामना कर रहे हैं। अपने राज्य में एनपीपी के नेतृत्व वाली सत्ताधारी सरकार के विकास की धीमी गति की प्रवृत्ति से ऊब चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार मेघालय में विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त है। भाजपा के चुनाव अभियान का नारा ‘एम-पॉवर मेघालय’ है।

रितुराज सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण सड़कों की खराब स्थिति, लंबे समय तक बिजली कटौती और बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण लोग पीड़ित हैं। सिन्हा ने कहा कि राज्य में केंद्रीय परियोजनाओं को लागू नहीं किया जा रहा है। लोगों का मानना है कि केवल पीएम मोदी ही भ्रष्टाचार मुक्त और तेज विकास की शुरूआत कर सकते हैं। सिन्हा ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को क्रियान्वयन के लिए भेजा जा रहा है, लेकिन मेघालय में उन सभी परियोजनाओं को ठीक से लागू नहीं किया जा रहा है। सिन्हा ने कहा कि इसलिए मेघालय के लोग राज्य में भाजपा की सरकार बनने की उम्मीद कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मेघालय की 60 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान है। वोटों की गिनती और नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि सात फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच आठ फरवरी को होगी। 10 फरवरी नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है।
टिप्पणियाँ