उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फ़िल्म अभिनेता शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. गौरी खान के खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआइआर दर्ज की गई है. तुलसियानी कंस्ट्रक्शन के मुख्य प्रबंध निदेशक अनिल तुलसियानी और महेश तुलसियानी को भी इस एफआईआर में नामजद किया गया है. आरोप है कि धनराशि जमा कराने के काफी समय बीत गया फिर भी फ्लैट नहीं दिया गया. यही नहीं जिस फ्लैट के लिए पैसा जमा कराया गया था उस फ्लैट को किसी और को बेच दिया गया. गौरी खान इस कंस्ट्रक्शन कंपनी की ब्रांड अम्बेसडर थीं.
मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने आरोप लगाया है कि तुलसियानी ग्रुप के मुख्य प्रबंध निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी और निदेशक महेश तुलसियानी ने 86 लाख रुपए लेकर फ्लैट बुक किया था. काफी समय बीत जाने के बाद फ्लैट नहीं दिया गया. जब उन्होंने पता लगाया तो मालूम हुआ कि जिस फ्लैट को बुक कराया था. वो किसी और को बेचा जा चुका है. कंपनी की ब्रांड एंबेसडर गौरी खान से प्रभावित होकर उन्होंने फ्लैट बुक कराया था.
किरीट जसवंत शाह मुम्बई के व्यवसाई हैं. उनका कहना है कि तुलसियानी कंस्ट्रक्शन का प्रचार गौरी खान कर रही थीं इसलिए उन्हें लगा कि इस कंस्ट्रक्शन कंपनी पर भरोसा किया जा सकता है. उसी पर भरोसा करके उन्होंने बिल्डर को 86 लाख रुपये दिए थे मगर समय निकल जाने के बाद फ्लैट नहीं दिया गया.
टिप्पणियाँ