वर्ष 2023 की शुरुआत से ही अमेरिका में महंगाई आसमान छू रही है। घर, गैस और फ्यूल की बढ़ती कीमत लोगों के जेब पर असर डाल रही है। अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी में महंगाई दर एक साल पहले की तुलना में बढ़कर 6.4 फीसदी पर पहुंच गई।
वहीं मासिक आधार पर मंहगाई दर में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह महंगाई दर अर्थशास्त्रियों के अनुमानों से अधिक है। डाउ जोंस की ओर से अर्थशास्त्रियों के बीच कराए एक पोल में महंगाई दर में सालाना आधार पर 6.2 फीसदी और मासिल आधार पर 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान जताया गया था।
वहीं महंगाई से त्रस्त लोगों को पैसा बचाने के लिए प्रसिद्ध अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने जो तरीका अपने लेख में बताया, उसने लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। अखबार में छपे एक लेख में लोगों को पैसे बचाने के लिए नाश्ता छोड़ने की सलाह दी गई है। अमेरिकियों को यह सलाह बहुत नागवार गुजरी है। सोशल मीडिया पर लोग अब वॉल स्ट्रीट जरनल के साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
लेख में बताया गया है कि दिसंबर के मुकाबले अंडों के रेट में 8.5 फीसदी का इजाफा हो चुका है। पिछले एक साल में अंडों की कीमतें अमेरिका में 70 फीसदी बढ़ चुकी हैं। इसी तरह फ्रोजन नॉन कार्बोनेटिड जूस का दाम एक महीने में 1.5 फीसदी और सालभर में 12.4 फीसदी चढ़ चुका है। इसी तरह नाश्ता बनाने में प्रयोग होने वाला अनाज 15 फीसदी महंगा हो चुका है।
टिप्पणियाँ