G20 Summit : गुरुग्राम में जी-20 देशों की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक का हुआ शुभारंभ

- पहले दिन विदेशी प्रतिनिधियों ने रखे अपने विचार

Published by
WEB DESK

हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को जी-20 देशों की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया है। एक दिन पूर्व ही भारत पहुंचे विदेशी प्रतिनिधियों का हरियाणवी संस्कृति से भव्य स्वागत करके उन्हें गुड फील कराया गया।

इस बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुहिम के कई विषयों पर गहन चर्चा हो रही है। पहले दिन योग के साथ विदेशी मेहमानों के दिन की शुरुआत हुई।

उद्घाटन सत्र में भारत की ओर से जी20 एसीडब्ल्यूएजी चेयर राहुल सिंह व इटली से को-चेयर गियोवन्नी तरतागलिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। भारत के पर्सनल एवं ट्रेनिंग विभाग के सचिव राधा चौहान, इटली से प्रेजीडेंट नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन स्कूल एवं पूर्व कानून मंत्री प्रो. पाओला सेवेरिनो व केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपना वक्तव्य दिया।

पहले सत्र में भ्रष्टाचार और संबंधित आर्थिक अपराधों के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए सूचना सांझाकरण में सुधार पर चर्चा की गई। इसमें सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने संबोधित किया। जी-20 देशों की गुरुग्राम में बैठक तीन दिन तक चलेगी। इसके बाद 4 मार्च को विदेशी प्रतिनिधिमंडल को हरियाणा की कला एवं संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। उनके सम्मान में कई तरह से तैयारियां की गई हैं।

Share
Leave a Comment