नौकरी लगवाने का झांसा देकर तुफैल अहमद ने चंद्रशेखर का करा दिया मतांतरण, खतना भी कराया

आरोपी ने हिंदू युवक चंद्रशेखर का मोहम्मद हिलाल नाम से कागज भी बनवा दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तुफैल अहमद और उसकी पत्नी की तलाश में जुट गई है।

Published by
विशेष संवाददाता

यूपी के अमरोहा जिले में नौकरी एवं पैसे का लालच देकर हिंदू युवक के मतांतरण कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। काम-धंधे की तलाश में दिल्ली गए युवक को निजामुद्दीन दरगाह पर तुफैल अहमद नाम के शख्स ने अपने जाल में फंसा लिया। नौकरी और शादी दूर की बात, बेहोश कर उसका खतना भी करा दिया। शिकायत पर अमरोहा पुलिस ने षडयंत्र में शामिल तुफैल अहमद और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, अमरोहा के मोहल्ला नौगजा का रहने वाला चंद्रशेखर यादव नौकरी की तलाश में दिल्ली गया था। वहां दरगाह निजामुद्दीन पर उसको दिल्ली का तुफैल अहमद मिला था। भोले-भाले चंद्रशेखर से तुफैल ने पहले दोस्ती का नाटक किया। फिर उसको सरकारी नौकरी दिलाने के साथ अच्छे परिवार में शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। तुफैल और उसकी पत्नी ने गहरा षडयंत्र करते हुए चंद्रशेखर का दबाव और पैसों के लालच में मतांतरण करवाकर उसका मोहम्मद हिलाल नाम से कागज बनवा दिए।

पीड़ित चंद्रशेखर ने पुलिस को बताया कि तुफैल ने नशीली दवा खिलाकर उसका खतना करा दिया और उसको निजामुद्दीन में ही अपने मदरसे में रखने लगा। दबाव में उससे नमाज भी पढ़ाई जाती रही। किसी तरह अब तुफैल अहमद के चंगुल से छूटे चंद्रशेखर ने अमरोहा पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को आपबीती सुनाई। पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय राणा ने बताया कि प्रलोभन देकर चंद्रशेखर यादव का मतांतरण कराने वाले तुफैल अहमद और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share
Leave a Comment