प्रयागराज में हुए उमेश पाल शूटआउट की घटना में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का नाम भी इन दिनों सुर्खियों में है। मुख्तार गैंग के शूटरों के घटना में शामिल होने की आशंका पुलिस ने जताई है। वहीं, दूसरी ओर मुख्तार की पत्नी आफ्शा अंसारी और दोनों साले अनवर शहजाद, आतिफ रजा व जाकिर हुसैन के खिलाफ गाजीपुर के शहर कोतवाली में कंपनी और पैसे हड़पने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है। आफ्शा अंसारी के सगे चाचा सैय्यदबाड़ा निवासी मसूद आलम ने शहर कोतवाली में तहरीर दिया था। जिसके बाद मामला दर्ज हुआ है।
मसूद आलम ने आरोप लगाया है कि विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी में उनकी 60 फीसदी की हिस्सेदारी थी। अभियुक्तों ने धमकी देकर कंपनी को कब्जे में ले लिया। मेरा शेयर सिर्फ 5 फीसदी ही रहने दिया। साथ ही 70 लाख से ज्यादा रुपये भी हड़प लिए। अनाधिकृत रूप से कंपनी पर उन लोगों ने कब्जा कर लिया।
कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि मसूद आलम की तहरीर पर आफ्शा अंसारी, आतिफ रजा, अनवर शहजाद व जाकिर हुसैन के खिलाफ 406, 420, 386, 506 धारा में केस दर्ज किया गया है। मुख्तार अंसारी, बेटा अब्बास अंसारी और बहू निखत जेल में हैं। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मसूद आलम ने विकास कंस्ट्रक्शन के नाम से कंपनी बनाया। बाद में आफ्शा अंसारी और उनके भाइयों द्वारा कंपनी में कब्जे की बात सामने आयी है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ