बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके कहा, ‘कल केजरीवाल के दो और मंत्रियों ने भ्रष्टाचार के कारण इस्तीफा दे दिया, लेकिन ये केजरीवाल के पहले मंत्री नहीं हैं, जो भ्रष्टाचार के कारण जेल गए हैं और जिन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी है।’
इसके साथ ही कपिल मिश्रा ने कहा, ‘दिल्ली को याद है कि अरविंद केजरीवाल के सबसे पहले मंत्री जो भ्रष्टाचार के कारण हटाए गए, वो थे जितेंद्र तोमर। उस वक्त अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा था कि मैंने उनके सारे कागजात चेक कर लिए हैं। बाद में पता चला कि अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोला था। जितेंद्र तोमर दोषी साबित हुए, कुर्सी से हटे, विधायक की कुर्सी भी उन्हें छोड़नी पड़ी और अयोग्य घोषित किए गए।’
दो नहीं आठ साल में केजरीवाल सरकार के छह मंत्री भ्रष्टाचार और दुराचार के कारण हटाने पड़े हैं
इन सभी भ्रष्टाचारियों को पहले केजरीवाल ने क्लीन चिट दी थी, हर बार केजरीवाल का झूठ पकड़ा गया
देश में इतनी भ्रष्ट कोई सरकार कभी नहीं आई
दिल्ली इस धोखे को याद रखेगी pic.twitter.com/ONRdlux5Ll
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 1, 2023
कपिल मिश्रा ने कहा, ‘केजरीवाल के दूसरे भ्रष्ट मंत्री संदीप सिंह, उनके मामले में पूरे देश ने सत्ता का जो नंगा नाच देगा, वो इससे पहले कभी देखने में नहीं आया था। तीसरे मंत्री असीम अहमद खान, जो रिश्वत लेते पकड़े गए और उनको भी भ्रष्टाचार के कारण अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी। उसके बाद राजेंद्र पाल गौतम, जिन्हें हिंदू देवी-देवताओं को गाली देने के लिए कुर्सी से हटाना पड़ा। फिर सत्येंद्र जैन, जो काला धन, हवाला, सेल कंपनी मामले में आज तक जेल में हैं और उन्हें कोई जमानत नहीं दे रहा है। मंगलवार को उनका भी इस्तीफा हुआ है।’
कपिल मिश्रा ने इसी क्रम में कहा, ‘अब मनीष सिसोदिया, शराब की दलाली, रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी और सबूतों को नष्ट करने के मामले में तिहाड़ जेल जाने वाले हैं। कोर्ट ने कल जमानत देने से मना कर दिया है। यानी आठ साल में अरविंद केजरीवाल के 6 मंत्री भ्रष्टाचार के कारण हटाए गए हैं। इसके बाद भी क्या केजरीवाल के अंदर जरा भी शर्म बची है। आज तक इस कुर्सी पर बैठे हुए हैं। केजरीवाल के अंदर थोड़ी भी नैतिकता हो तो इस कुर्सी को तुरंत छोड़ देना चाहिए, वर्ना तिहाड़ जाने के बाद तो कुर्सी छोड़नी ही पड़ेगी।’
कपिल मिश्रा ने कहा, ‘देश में इतनी भ्रष्ट कभी कोई सरकार नहीं हुई, जिसके 6 कैबिनेट मंत्री आठ साल में भ्रष्टाचार करते हुए पकड़े गए हों, दोषी साबित हुए हो और सजा मिली हो। दिल्ली को ये धोखा याद रहेगा।’
टिप्पणियाँ