मंडी। जिला मंडी में मुस्लिम समुदाय की अवैध घुसपैठ की खबरों के बीच पंबड़ ग्राम के बाहर लोगों ने एक बोर्ड लगा दिया है। गांव में बिना ग्राम प्रधान की अनुमति के कोई भी फेरी वाला, कबाड़ी वाला प्रवेश नहीं ले सकेगा। यदि कोई बिना अनुमति के गांव में प्रवेश करेगा तो उस पर 5100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
सिराज कस्बे से पास पंबड़ गांव है, जिसकी आबादी 500 के आसपास है। बीते कुछ समय से यहां फल, सब्जी, कपड़े, कबाड़ी वाले जब आते थे तो यहां की लड़कियों और महिलाओं पर बुरी नजर रखते थे। ऐसी शिकायते मिलने के बाद ग्राम प्रधान रमेश ठाकुर ने ग्रामवासियों को रजामंदी के बाद गांव के बाहर ही एक बड़ा बोर्ड लगवा दिया, जिसमे फेरी वालों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल में कोई भी बाहरी व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता जिसकी वजह से यहां राज्य बनने के बाद मुस्लिम आबादी में इजाफा नहीं हुआ है। पिछले कुछ वर्षों से पड़ोसी राज्यों से मुस्लिम समुदाय के लोग यहां पहुंच कर मजार बना रहे हैं और छोटे कारोबार करने लगे हैं। इनकी वजह से यहां लव जिहाद के केस भी बढ़ते जा रहे हैं।
ग्राम प्रधान रमेश ठाकुर कहते हैं कि हमने बोर्ड इसलिए लगाया कि हमारी संस्कृति बची रहे। ये कबाड़ी और फेरी वाले गांव में कोई अपराध न करें, इसके लिए ये बंदिश लगाई गई है। हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री कमल गौतम ने कहा कि हिमाचल को बचाने के लिए ऐसे प्रयास बहुत जरूरी हैं।
टिप्पणियाँ