श्री काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है। मंदिर न्यास के बैठक में आरती के टिकटों में मूल्य वृद्धि भी की गई है। दूसरी ओर मंदिर के पुजारी और अर्चक अब ड्रेस कोड में दिखेंगे। धोती, कुर्ता और खास तरह के दुपट्टे में पुजारी, अर्चक नजर आएंगे। फिलहाल धोती, कुर्ता और दुपट्टा किस रंग का होगा, इस पर निर्णय नहीं हुआ है।
मंदिर के अध्यक्ष प्रो नागेंद्र पांडेय ने कहा कि कुछ दिनों पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 104वीं बैठक मंडलायुक्त सभागार में आयोजित हुई थी। उसी में मंदिर की व्यवस्था सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यह भी निर्णय लिया गया कि मंदिर में एकरूपता लाने के लिए पुजारियों और अर्चकों हेतु ड्रेस कोड निर्धारित किया जाए। यह प्रस्ताव बोर्ड के बैठक में पास हो गया है। अर्चकों और पुजारियों को धोती, कुर्ता और दुपट्टा दिया जाएगा। जल्द ही इसका रंग और डिजाइन तय हो जाएगा। सभी पुजारियों और अर्चकों को दो-दो सेट ड्रेस दिया जाएगा। जो उनकी पहचान को खास बनाएगी।
मंदिर में तमाम पुजारी आते-जाते रहते हैं। कई बार श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार लोग ठगी का भी शिकार हो जाते हैं। धाम में पूरे वर्ष के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के लिए कैलेंडर तैयार करने का निर्णय लिया गया। एक समिति का गठन कर ट्रस्ट की डायरी मार्च तक छपवाने का लक्ष्य तय किया गया।
टिप्पणियाँ