जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। पुलवामा जिले के अचन इलाके में आज सुबह आतंकियों ने संजय शर्मा नामक स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
https://twitter.com/ANI/status/1629723656187432960?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1629745035586736129%7Ctwgr%5E1ee09243f16fab8946015ae4ee15c5e2150cd550%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fnews.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Ftargetted-killing-in-j-k-40-year-old-civilian-sanjay-sharma-shot-dead-near-his-house-1584669
कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि आतंकियों ने अचन पुलवामा निवासी संजय शर्मा पर उस समय गोलीबारी की, जब वह अपनी पत्नी के साथ बाजार जा रहा था। गोली लगने से संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। संजय शर्मा गांव में सशस्त्र गार्ड था। इस वारदात के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके हमलावर आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
बता दें कि आतंकी अपनी हरकतों में बाज नहीं आ रहे हैं। इससे पहले पिछले साल शोपियां में दो कश्मीरी पंडित भाइयों को निशाना बनाया था। आतंकियों ने पहले नाम पूछा, उसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसा दी थी, जिसमें एक की मौत हो गई थी। उसके पहले 4 अगस्त 2022 को पुलवामा में बिहार के प्रवासी मजदूर की हत्या की गई थी। उससे भी पहले 2 जून को बडगाम में प्रवासी मजदूर को मार दिया गया था। उसी दिन राजस्थान के बैंक मैनेजर को आतंकियों ने मार दिया था। 31 मई को कुलगाम में टीचर रजनी बाला और 25 मई को टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की बडगाम में आतंकियों ने मार दिया था।
टिप्पणियाँ