प्रयागराज में बृहस्पतिवार की शाम को उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उमेश पाल, बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह थे। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर पूर्व सांसद अतीक अहमद, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो पुत्रों, पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ, गुलाम और गुड्डू के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अतीक अहमद के दोनों बेटों और शाइस्ता परवीन से पूछताछ कर रही है।
जया पाल ने तहरीर में लिखा है कि उनके पति ने वर्ष 2007 में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। उस अपहरण के मुकदमे में 24 फरवरी को अभियुक्तों की ओर से बहस की जानी थी। इसीलिए उमेश पाल गनर संदीप निषाद और गनर राघवेन्द्र के साथ जनपद न्यायालय गए थे। शाम को जैसे ही घर के सामने उतरकर गली में मुड़ने ही वाले थे कि गुड्डू, मुस्लिम, गुलाम, अतीक अहमद के दोनों बेटों और करीब 9 अन्य लोगों ने गोली चलाना शुरू कर दिया। गोली लगने से उमेश पाल और दोनों सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इस घटना को परिवार के अन्य सदस्यों ने भी देखा है।
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या, एक गनर की भी मौत
जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटना के अनावरण के लिए दस टीम का गठन किया है। अतीक अहमद से पूछताछ करने के लिए पुलिस की एक टीम को साबरमती भेजा गया है। साबरमती जेल में अतीक अहमद बंद है। पुलिस की एक टीम बरेली गई। बरेली जेल में पुलिस, पूर्व विधायक अशरफ से पूछताछ करेगी। प्रयागराज के आस-पास के जनपदों में पुलिस टीम को सक्रिय किया गया है। पुलिस को शक है कि कॉन्ट्रैक्ट पर शूटर बुलाये पर गए थे। पूर्वांचल के जनपदों में ऐसे शूटरों की भी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
टिप्पणियाँ