उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों के अवैध साम्राज्य पर योगी सरकार के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में भदोही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माफिया विजय मिश्रा के करीबी हनुमान सेवक के प्रयागराज स्थित तीन मंजिला आलीशान मकान को कुर्क कर लिया है। इस मकान की कीमत 3 करोड़ 25 लाख रुपये है। आरोप है कि इस संपत्ति को हनुमान सेवक पांडे ने अवैध तरीके से धन अर्जित कर बनाया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है।
आगरा जेल में बंद माफिया विजय मिश्रा गिरोह बनाकर अपराध से संपत्ति अर्जित करता रहा है। हनुमान सेवक पांडे गिरोह का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ भदोही में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। भदोही और प्रयागराज पुलिस ने झलवा इलाके में तीन मंजिला आलीशान मकान को ढोल नगाड़ों के साथ पहुंच कर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया।
कुर्क होने वाली संपत्ति की अनुमानित कीमत 3 करोड़ 25 लाख है। यह आलीशान मकान करीब 85.68 वर्ग मीटर जमीन पर बनाया गया है। यह तीन मंजिला मकान आधुनिक सुविधाओं से लैश है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर भदोही डीएम ने कुर्की का आदेश पारित किया था। उसी क्रम में हनुमान सेवक पाण्डेय के मकान को कुर्क किया गया है। भदोही पुलिस के मुताबिक हनुमान सेवक पांडे के खिलाफ तीन अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।
टिप्पणियाँ