कोतवाली नगर और सिधारी थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर भागने के फिराक में थे। इनके पास से दो तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने एक दिन पूर्व चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से 13 पशुओं को बरामद किया गया था। इस दौरान चार साथी फरार हो गए थे। जिनमें दो की गिरफ्तारी आज मोहम्मद अकील और शकील के रूप में हुई।
जिले के एसपी अनुराग आर्य द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि कोतवाली इंस्पेक्टर शशीचन्द्र चौधरी और सिधारी थाने की पुलिस टीम बैठौली चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश उधर की ओर ही आ रहे है। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवार बदमाश फायर कर भागने लगे। पुलिस की ओर से फायरिंग में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लग गयी। गिरफ्तार कर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूछताछ के दौरान पता चला दोनों वांटेड पशु तस्कर है। अकील पर नौ और शकील उर्फ भीमा पर आठ आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर संपति जब्त की जाएगी। पुलिस ने बताया कि अकील उर्फ आकिब पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। जिले में पशु तस्करों को लेकर बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ