अवैध मीट पैकिंग फैक्ट्री और बिना सरकारी अनुमति अस्पताल चलाने वाले हाजी याकूब कुरैशी और उनके परिजन कहीं विदेश न भाग जाएं, इसके लिए मेरठ पुलिस ने उनके पासपोर्ट जब्त करवाने की कारवाई शुरू कर दी है। याकूब के पौत्र ने मेरठ पुलिस को अपना पासपोर्ट जमा करवा दिया है।
एसएसपी मेरठ रोहित सिंह संजवान के अनुसार गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध हाजी याकूब कुरैशी जो पूर्व एमएलए और पूर्व सांसद भी रहे हैं। उनके परिजनों के पासपोर्ट पुलिस कोतवाली में जमा करवाए जा रहे हैं, ताकि ये विदेश न चले जाएं। इस मामले में हाजी कुरैशी के पुत्र इमरान के बेटे फोजान का पासपोर्ट जमा किया गया है और अन्य को भी नोटिस दिया गया है।
हाजी कुरैशी पर अवैध मीट पैकेजिंग फैक्ट्री, बिना अनुमति अस्पताल और कार्टून मामले में कई मामले दर्ज हैं। जिनपर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज और इमरान को सशर्त जमानत मिली है, लेकिन अभी वो जेल में ही है। जमानत पर रिहा होते ही उन्हें भी अपने पासपोर्ट एलआईयू दफ्तर में जमा करवाने होंगे। कोर्ट ने जमानत स्वीकार करते हुए ये भी निर्देशित किया है कि वो पुलिस को हर जांच में सहयोग करेंगे। जबकि हाजी याकूब कुरैशी की जमानत की अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी है।
टिप्पणियाँ