‘देश देख रहा है जमीयत का दोगला चरित्र’

विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है जनसंख्या असंतुलन।

Published by
WEB DESK

आज पूरा देश जमीयत उलेमाए हिंद एवं देवबंद के दोगले चेहरे को देख रहा है। ये लोग कभी किसी आतंकवादी के खिलाफ फतवा जारी नहीं करते, लेकिन अगर कोई भारत एवं हिंदू समाज की बात करता है तो उसके लिए अनेक फतवे जारी हो जाते हैं।

गत दिनों मेरठ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है जनसंख्या असंतुलन। यह देश की प्रगति में सबसे बड़ा बाधक है। उन्होंने यह भी कहा कि जनसंख्या असंतुलन के कारण ही भारत को काटकर पाकिस्तान और बांग्लादेश का निर्माण हुआ था।

जमीयत उलेमाए हिंद को ‘दारुल इस्लाम’ पर अपना मत स्पष्ट करना होगा। उसे अपना दोहरा चरित्र बदल कर हिंदू समाज के साथ नए भारत के निर्माण में सहयोग देना होगा। – डॉ. सुरेंद्र जैन, विश्व हिंदू  परिषद के संयुक्त महामंत्री

उन्होंने कहा कि आज पूरा देश जमीयत उलेमाए हिंद एवं देवबंद के दोगले चेहरे को देख रहा है। ये लोग कभी किसी आतंकवादी के खिलाफ फतवा जारी नहीं करते, लेकिन अगर कोई भारत एवं हिंदू समाज की बात करता है तो उसके लिए अनेक फतवे जारी हो जाते हैं।

ये लोग ‘सर तन से जुदा’ करने वालों को पीड़ित बताते हैं, लेकिन देश की एकता और अखंडता की बात करने वाले लोग इनकी नजरों में दुश्मन हैं, क्योंकि इनकी विचारधारा बाबर, औरंगजेब, हाफिज और लादेन से मिलती है।

उन्होंने कहा कि जमीयत उलेमाए हिंद को ‘दारुल इस्लाम’ पर अपना मत स्पष्ट करना होगा। उसे अपना दोहरा चरित्र बदल कर हिंदू समाज के साथ नए भारत के निर्माण में सहयोग देना होगा।

Share
Leave a Comment

Recent News