मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह से लाइव दर्शन का इंतजाम किया गया है। मंदिर चौक और प्रवेश द्वार पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाया गई है।
इस बार द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी-विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए रेड कार्पेट और फूलों के साथ स्वागत किया जाएगा। मुख्य कार्यपालक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर न्यास परिषद के करीब 150 पदाधिकारी, कर्मचारियों के साथ वालंटियर भी भक्तों का पूरा ध्यान रखेंगे। मंदिर में जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से भी कड़े इंतज़ाम किये गए हैं। आपातकाल के लिए डॉक्टरों की टीम भी तैनात रहेगी।
महादेव को चढ़ाने के लिए कोलकाता से तीन लाख से ज्यादा मदार की माला पहुंच चुकी है। महाशिवरात्रि के दिन बाबा विश्वनाथ के दरबार के साथ अन्य देवालयों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ती है। महादेव को चढ़ाने के लिए फूलों की मंडी में मालाओं की पहली खेप आ चुकी है। दूसरी खेप आज शाम तक आएगी।
टिप्पणियाँ