गत दिनों खाटू श्याम (राजस्थान) में भारतीय किसान संघ की तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा बैठक आयोजित हुई। इसमें 38 प्रांतों से प्रतिनिधि आए। इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी ने कहा कि किसान संघ ने लक्ष्य तय किया है कि हम 1,00,000 गांवों में ग्राम समितियों का गठन करेंगे और संगठन की सदस्यता को एक करोड़ तक लेकर जाएंगे। अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने वार्षिक प्रतिवेदन रखा।
श्रीअन्न में पोषक तत्व दीर्घ अवधि तक सुरक्षित रहने के गुण को देखते हुए भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। मोटे अनाजों का प्रसंस्करण व अनुसंधान भी हो। साथ ही ‘मध्यान्ह भोजन योजना’ में श्रीअन्न को शामिल करने की मांग की गई। बैठक में मंच पर लगे पर्यावरण अनुकूल बैनर की चर्चा खूब हुई।
बैठक में राष्ट्रीय मंत्री बाबूभाई पटेल ने अंतरराष्ट्रीय मिलेट (मोटे अनाज) वर्ष के अवसर पर श्रीअन्न के संबंध में विशेष मांगों के साथ प्रस्ताव रखा। इसमें मांग की गई कि मोटे अनाज के बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
श्रीअन्न में पोषक तत्व दीर्घ अवधि तक सुरक्षित रहने के गुण को देखते हुए भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। मोटे अनाजों का प्रसंस्करण व अनुसंधान भी हो। साथ ही ‘मध्यान्ह भोजन योजना’ में श्रीअन्न को शामिल करने की मांग की गई। बैठक में मंच पर लगे पर्यावरण अनुकूल बैनर की चर्चा खूब हुई।
गोबर व मिट्टी से बैनर बनाया गया था और उस पर अक्षर लिखने के लिए सात प्रकार के अनाजों का प्रयोग किया गया था, जिसमें मूंग, उड़द, काली व सफेद तिल, मसूर दाल, चना दाल, राजमा, बाजरा आदि शामिल हैं।
टिप्पणियाँ