उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 52 विषयों पर चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जिनमें देहरादून को मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जमीन दिए जाने का विषय भी शामिल है।
धामी कैबिनेट ने किच्छा में एम्स की शाखा खोले जाने के लिए भूमि संबंधी फैसले लिए गए। कैबिनेट ने भितरली पुरुकाल गांव में दिव्यांगों के लिए स्कूल और उसके लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल की बैठक में देहरादून में मेट्रो नियो प्रोजेक्ट के लिए एक रुपए की लीज पर भूमि दिए जाने का भी फैसला लिया गया। कैबिनेट ने केंद्र सरकार की मिलेट मिशन को स्टेट मिशन के रूप में भी मंजूरी दे दी गई। जिसके तहत मंडवा, बाजरा आदि मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने की योजनाएं शामिल हैं।
कैबिनेट ने केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को राज्य में भी लागू करने का फैसला लिया है। चीफ सेक्टरी डॉ एसएस संधू ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी और कहा कि जोशीमठ में हो रहे पुनर्निर्माण, मसूरी में पार्किंग, नई स्टार्टअप नीति, खेल नीति में सुधार, निजी उद्योगों के साथ सिडकुल के ज्वाइंट वेंचर आदि कुल 52 विषयों पर फैसले लिए गए।
टिप्पणियाँ