भारतवंशी निक्की हेली बन सकती हैं अमेरिका की अगली राष्ट्रपति!

राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की अपनी घोषणा के साथ ही निक्की 2024 में राष्ट्रपति बनने का सपना देख रहे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी हैं

Published by
WEB DESK

अटकलों को विराम देते हुए, आखिरकार भारतवंशी हिन्दू निक्की हेली ने 2024 के संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की बाकायदा घोषणा कर दी है। निक्की रिपब्लिकन पार्टी की लोकप्रिय नेता हैं और अपने बेलाग बयानों और विचारों के लिए जानी जाती हैं। निक्की भारतवंशी होने के साथ ही अपने धर्म पर अभिमान भी करती हैं। निक्की साउथ कैरोलाइना की गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत रह चुकी हैं। लिहाजा उन्हें राजनीति और कूटनीति का अच्छा—खासा अनुभव है।

अपनी इस घोषणा के साथ ही निक्की 2024 में राष्ट्रपति बनने का सपना देख रहे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी हैं। रिपब्लिकन पार्टी में अब अंदरखाने राष्ट्रपति पद के लिए दोनों में से एक को चुनने की राजनीति बढ़ने के आसार हैं। हालांकि करीब दो वर्ष पूर्व निक्की ने कहा था कि 2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव में वे ट्रंप को चुनौती नहीं देने वाली। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि बदली परिस्थितियों में उन्होंने अपना वह फैसला भी बदल दिया है।

एक स्वाभिमानी भारतवंशी रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली की 2024 में राष्ट्रपति पद की दावेदारी के साथ ही साफ हो गया है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए आगे की राह आसान नहीं होगी। निक्की ने कल एक वीडियो संदेश के माध्यम से 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित की।

एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में निक्की ने कहा था कि देश अब नया नेतृत्व चाहता है। नई पीढ़ी को आगे आने की जरूरत है। अमेरिका इस बदलाव के लिए तैयार है। यह तो बस शुरुआत भर है। पार्टी को भी अब नए नेतृत्व की जरूरत है।

ये निक्की ही थीं जिन्होंने दो साल पहले ट्रंप के सामने किसी तरह की चुनौती रखने से मना किया था परन्तु मूलत: अमृतसर से संबंध रखने वाली हेली ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और जानकारों की सलाह के बााद कुछ समय पहले ही ये संकेत दे दिए थे कि वे चुनाव लड़ने का फैसला कर सकती हैं। अभी पिछले सप्ताह ही एक जगह उन्होंने फिर से इस संबंध में एक बयान दिया था और कहा था कि 14 फरवरी को वे अपना फैसला सार्वजनिक करेंगी।

कुछ दिन पहले एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में निक्की ने कहा था कि देश अब नया नेतृत्व चाहता है। नई पीढ़ी को आगे आने की जरूरत है। अमेरिका इस बदलाव के लिए तैयार है। यह तो बस शुरुआत भर है। पार्टी को भी अब नए नेतृत्व की जरूरत है।

राष्ट्रपति जो बाइडन के संदर्भ में रिपब्लिकन पार्टी की कद्दावर नेता निक्की का मानना है कि जो बाइडन दूसरी बार कार्यभार संभालने के हकदार नहीं हैं। अब जरूरत है तो बस रिपब्लिकन पार्टी को सरकार में वापस लाने की, क्योंकि यही पार्टी नेतृत्व दे सकती है, चुनाव जीत सकती है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए 5 नवंबर, 2024 को चुनाव होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि निक्की की दावेदारी के बाद, रिपब्लिकन पार्टी में एक नया जोश उभर सकता है। जो बाइडन का जिस तरह का काम रहा है उससे अमेरिका के लोग ही नहीं, विदेशी नेता भी संतुष्ट नहीं हैं। संभवत: आने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का पलड़ा ज्यादा भारी साबित हो।

Share
Leave a Comment

Recent News