राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत 16 से 20 फरवरी तक बरेली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान 2025 में होने वाले शताब्दी वर्ष आयोजनों के संबंध में चर्चा करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। स्वयंसेवकों के परिवारों से भी उनकी मुलाकात का कार्यक्रम है। संघ प्रमुख के प्रवास का औपचारिक कार्यक्रम पहुंचते ही बरेली पुलिस-प्रशासन सुरक्षा इंतजामों में जुट गई है।
तय कार्यक्रम मुताबिक, सरसंघचालक 16 फरवरी की रात बरेली पहुंचेंगे और यहां डोहरा रोड स्थित जीआरएम स्कूल में रुकेंगे। इसके बाद वह 17 एवं 18 फरवरी को जीआरएम स्कूल में संघ के विभाग, प्रांत और ब्रज क्षेत्र प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान शताब्दी वर्ष से पहले संघ की 10 फीसदी शाखाएं ग्राम पंचायतों तक पहुंचाने पर चर्चा होगी। शताब्दी वर्ष मनाने की रूपरेखा कैसी होगी, संघ प्रमुख दिशा निर्देश देंगे। संघ पदाधकारियों के साथ बैठकों में परिवार प्रबंधन, ग्राम विकास, गो सेवा, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, सामाजिक परिवर्तन से जुड़ी गतिविधियों पर चर्चा होगी। सभी कार्यक्रम सादगीपूर्वक होंगे।
सरसंघचालक 19 फरवरी को रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अपना उद्बोधन देंगे और स्वयंसेवकों के परिवारों से मुलाकात भी करेंगे। अगले दिन 20 फरवरी को सर संघचालक बरेली से सीतापुर रवाना होंगे। वहां से वह लखनऊ पहुंचकर नागपुर प्रस्थान करेंगे। सरसंघचालक के पांच दिवसीय प्रवास कार्यक्रम को देखते हुए बरेली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन जीआरएम स्कूल के अलावा रुहेलखंड विश्वविद्यालय में सुरक्षा इंतजामों में जुट गए हैं।
टिप्पणियाँ