झांसी। श्रीरामचरित मानस पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले लोग मूर्ख हैं। मानव जाति के लिए श्रीरामचरित मानस एक पथ प्रदर्शक है। पतितों को राह दिखाने का कार्य करने के साथ समाज में व्यावहारिक ज्ञान को स्पष्ट करती है। उस पर किसी के टिप्पणी से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह कहना है श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास का। वह झांसी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीकुंज बिहारी मंदिर पहुंचे थे।
उन्होंने रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वालों को बेवकूफ बताया। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस अपनी जगह है, इनके कहने से कुछ नहीं होता है । ऐसे न जाने कितने आये, लेकिन रामचरित मानस पर कोई फर्क नहीं पड़ा। वहीं अयोध्या में भव्य श्रीराममंदिर निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही मंदिर का निर्माण पूरा होगा। उन्होंने कहा कि काशी और मथुरा में भी भव्य मंदिर निर्माण की तैयारी चल रही है। इन दोनों स्थानों पर भी विशाल मंदिरों का निर्माण होगा।
गौरतलब है कि न्यास अध्यक्ष कुंजबिहारी मंदिर पर आए थे, जहां उन्होंने दर्शन कर युवराज महंत से धार्मिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर का जल्द निर्माण कार्य पूरा होगा। साथ ही मथुरा में भी जल्द मंदिर बनेगा।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ