दौसा (राजस्थान)। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले खंड का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अन्य केन्द्रीय मंत्री मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आधारभूत संरचना पर किया गया निवेश भविष्य में बड़े स्तर पर निवेश को आकर्षित करता है। आधुनिक सुविधाओं से देश की प्रगति को गति मिलती है। ढांचागत सुविधाओं पर खर्च की गई राशि जमीन पर कई गुना असर छोड़ती है। इन्फ्रा पर किया गया निवेश आगे बड़े स्तर पर निवेश को आकर्षित करता है। पिछले पांच साल में राजस्थान में सड़कों के विकास में 50 हजार करोड़ का निवेश किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे से क्षेत्र और साथ लगते हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश को भी लाभ मिलेगा। इससे लोगों के समय की बचत होगी और दिल्ली से राजस्थान आने वाले लोग जल्दी अपने घर पहुंच पाएंगे। इससे छोटे किसानों और पशुपालकों को भी लाभ होगा और वे आसानी से अपना उत्पाद बड़े बाजार में लाकर बेच पाएंगे।
प्रधानमंत्री ने इससे पहले यहां राजस्थान में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से आठ लेन दिल्ली-मुंबई एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का लोकार्पण और अन्य तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। यह पहला खंड हरियाणा में गुरुग्राम के अलीपुर गांव से राजस्थान के दौसा के बीच का है। इसकी लंबाई 220 किलोमीटर है।
अभी दिल्ली से दौसा तक पहुंचने में छह घंटे तक का समय लगता है। आज के बाद महज ढाई घंटे के अंदर दौसा और करीब तीन घंटे के अंदर दिल्ली से जयपुर पहुंचा जा सकेगा। दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पूरी तरह बनने के बाद अगले साल से दिल्ली से मुंबई का सफर कार से मात्र 12 घंटे के अंदर पूरा होगा। अभी मुंबई पहुंचने में 24 घंटे का समय लगता है।
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर राजस्थान और देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले हैं। यह परियोजना आने वाले समय में राजस्थान सहित इस पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलनी वाली है। इस आधुनिक कनेक्टिविटी का लाभ सरिस्का टाइगर रिजर्व, केवलादेव और रणथम्भोर नेशनल पार्क, जयपुर, अजमेर जैसे अनेक पर्यटक स्थलों को भी होगा। देश और विदेश के पर्यटकों के लिए राजस्थान पहले से ही आकर्षक रहा है। अब इसका आकर्षण और बढ़ जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश के सबसे बड़े और सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक है। यह विकसित भारत की भव्य तस्वीर है। इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। यह राशि 2014 में प्रावधानित राशि का पांच गुना है। इस निवेश से राजस्थान को काफी फायदा होने वाला है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ