अमेरिका ने चीन के जासूसी गुब्बारा को मार गिराने के बाद ड्रैगन को एक और तगड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने शुक्रवार को चीन की छह आईटी कंपनियों काली सूची (ब्लैक लिस्ट) में डाल दिया है। यह जानकारी अमेरिका के प्रमुख अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने दी है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक पिछले सप्ताह अमेरिकी हवाई क्षेत्र में घुसे चीन के एक जासूसी गुब्बारे की प्रतिक्रिया के रूप में जो बाइडेन प्रशासन ने इन कंपनियों को प्रतिबंधित करते हुए अपनी कुछ आईटी वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी है।
इन कंपनियों में बीजिंग नानजियांग एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी समूह निगम 48वां अनुसंधान संस्थान, डोंगगुआन लिंगकोंग रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी, ईगल्स मेन एविएशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ग्रुपकी कंपनी गुआंगजौ और शांक्सी ईगल्स मेन एविएशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कंपनियां शामिल हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ