गैंगस्टर मकसूद की कुर्क प्रॉपर्टी को नीलाम करने की तैयारी, डीएम ने तैयार करवाई फाइल

Published by
विशेष संवाददाता

बुलंदशहर। जिले के गुलावाठी थाने के हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर मकसूद के खिलाफ जिला प्रशासन और सख्ती करने जा रहा है। अपराध की दुनिया में कमाई गई दौलत से खरीदी गई संपत्तियों को जिला प्रशासन ने नीलाम करने की तैयारी की है। गैंगस्टर अदालत से भी इसकी अनुमति मिल चुकी है।

डीएम चंद्र प्रकाश सिंह के मुताबिक गौवंश हत्या और ड्रग्स जैसे अपराधों में लिप्त मकसूद के खिलाफ दर्जन भर मामले दर्ज हैं और गैंगस्टर एक्ट में उसके खिलाफ कारवाई की जा चुकी है। न्यायालय के आदेश पर उसकी संपत्ति को पहले कुर्क किया गया था अब उसे नीलाम करके सार्वजनिक उपयोग में लिया जाएगा।

बुलंदशहर जिले में ऐसा पहला मामला है जब किसी गैंगस्टर की संपत्ति को नीलाम किया जा रहा है। गैंगस्टर अदालत ने मोहल्लाधीर खान के रहने वाले मकसूद की संपत्ति के बारे उसके पिता द्वारा कोर्ट में ये कहा था कि इस संपत्ति पर मकसूद का कोई हक नहीं है, लेकिन अदालत ने पुलिस की कार्रवाई को सही बताते हुए उनकी अर्जी को खारिज कर दिया।

Share
Leave a Comment