गाजियाबाद कोर्ट में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ कोर्ट परिसर में घुस आया। तेंदुए ने कोर्ट परिसर में मौजूद एक अधिवक्ता, एक मोची समेत छह लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान सभी कोर्टरूम खाली हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आज दोपहर एक तेंदुआ घुस आया। यह तेंदुआ सीढ़ियों के माध्यम से सीजेएम कोर्ट तक पहुंच गया। जो कचहरी में आईएमटी की तरफ से अचानक तेंदुआ घुस आया और कोर्ट में लोगों को देखकर हमलावर हो गया। सीजेएम कोर्ट के ऑफिस न.050-के सामने जूते पॉलिश करने वाले पर तेंदुए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद तेंदुए को देख पूरे कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पुलिस आयुक्त और वन विभाग को दी गई। तेंदुआ लोहे की ग्रिल के पास बैठ गया। इसके बाद वन विभाग की करीब 12 लोगों की टीम जाल एवं पिंजरा लेकर वहां पहुंची और उसको पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिए।
कोर्ट के एग्जिट गेट बंद कर कोर्ट परिसर को खाली किया गया। उम्मीद की जा रही थी कि तेंदुए को बहुत जल्द वन विभाग की टीम पकड़ लेगी, लेकिन इस दौरान कोर्ट परिसर में जमकर हड़कंप मचा हुआ है। साथ पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे कचहरी में सुरक्षा उपकरणों के साथ ही प्रवेश करें ताकि तेंदुआ उन पर हमला न कर सके। तेंदुए के हमले में घायल हुए लोगों में मुख्य रूप से रेड एप्पल के नमन ओझा, सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रमोद तंवर, कांस्टेबल विकास और मोची सलीम शामिल है। जब टीम तेंदुए को पकड़ने पहुंची तब वह किसी अदालत में घुसा हुआ था। जिससे काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया।
टिप्पणियाँ