नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की रक्षा जरूरतों के लिए विदेशों पर निर्भरता को कम करने की दिशा में पिछले आठ सालों में उठाये गये कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को बल दे रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरु में एचएएल हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। इसकी आधारशिला भी 2016 में उन्होंने स्वयं रखी थी। प्रधानमंत्री ने कहा, “बीते आठ वर्षों में हमने एक तरफ सरकारी फैक्ट्रियों, सरकारी डिफेंस कंपनियों के कामकाज में सुधार किया, उनको ताकतवर बनाया, वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट सेक्टर के लिए भी दरवाजे खोले। इससे कितना लाभ हुआ, वो हम एचएएल में भी देख रहे हैं।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यही एचएएल है, जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह-तरह के झूठे आरोप लगाए गए। यही एचएएल है, जिसका नाम लेकर लोगों को भड़काने की साजिशें रची गईं, लोगों को उकसाया गया। लेकिन झूठ कितना ही बड़ा क्यों ना हो, सच के आगे एक दिन जरूर हारता है। संसद की अनेक कामकाजी घंटे इस पर बर्बाद हो गए। आज एचएएल की यह हेलीकॉप्टर फैक्ट्री और उसकी बढ़ती ताकत बहुत से पुराने झूठों और झूठे आरोप लगाने वालों का पर्दाफाश कर रही है। आज वही एचएएल भारत की सेनाओं के लिए आधुनिक तेजस बना रहा है। विश्व के आकर्षण का केंद्र है। आज एचएएल डिफेंस सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता को बल दे रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार के ईमानदार प्रयासों से भारतीय नागरिकों का आत्म-विश्वास चरम पर है। डबल इंजन सरकार ने कर्नाटक को निवेशकों की पहली पसंद बना दिया है। कर्नाटक को युवा टैलेंट और नवाचार की भूमि बताते हुए मोदी ने कहा कि प्रदेश में ड्रोन से लेकर तेजस विमान का निर्माण किया जा रहा है। राज्य निवेशकों की पहली पसंद बना है।
इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग से लेकर तेजस फाइटर प्लेन बनाने तक, कर्नाटक के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ताकत को दुनिया देख रही है। आने वाले समय में तुमकुरु में ही सैकड़ों हेलीकॉप्टर बनने वाले हैं और इससे करीब 4 लाख करोड़ रुपए का बिजनेस होगा। जब इस प्रकार मैन्युफैक्चरिंग की फैक्ट्रियां लगती हैं तो हमारे सेना की ताकत तो बढ़ती ही है। साथ ही हजारों रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी मिलते हैं। आज सैकड़ों ऐसे हथियार और रक्षा उपकरण हैं, जो भारत में ही बन रहे हैं और हमारी सेनाएं उपयोग कर रही हैं। आज आधुनिक असॉल्ट राइफल से लेकर टैंक-पोत, नौसना के लिए एयरक्राफ्ट कैरियर, हेलिकॉप्टर, फाइटर जेट, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भारत खुद बना रहा है।
आम बजट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सर्वप्रिय, सर्वहितकारी, सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी बजट है। यह भारत के युवा को रोजगार के नए अवसर देने वाला बजट है। भारत की नारीशक्ति की भागीदारी बढ़ाने वाला बजट है। इस साल के गरीब हितैषी, मध्यम वर्ग हितैषी बजट की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। यह भारत की कृषि और गांव को आधुनिक बनाने वाला बजट है। ये ‘श्री अन्न’ से छोटे किसानों को वैश्विक ताकत देने वाला बजट है। भारत में रोजगार बढ़ाने वाला और स्वरोजगार को बल देने वाला बजट है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ