बरेली : मंत्री की हिदायत के बाद पुलिस-प्रशासन सख्त, तीन दिन में 125 गौ तस्करों को भेजा जेल

'बरेली ही नहीं, पूरे यूपी में गौ तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है और इस अपराध को करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर भी लगाया जाएगा।'

Published by
विशेष संवाददाता

यूपी के बरेली में लगातार मिल रही गौ तस्करी की शिकायत पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों पर नाराजगी जताई। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पिछले तीन दिनों में गौवंश की हत्या करने और गौमांस की तस्करी करने वाले 125 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, बरेली जिले से योगी सरकार में दमदार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। पिछले दो महीनों से उनके जिले में गौवंश की हत्या और मांस बिक्री की खबरें आ रही थीं। जिसको लेकर पिछले सप्ताह मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली के एसएसपी के साथ वार्ता कर गौ हत्या, गौमांस तस्करी और गौ तस्करी में लगाम लगाने की सख्त हिदायत दी। इस वार्ता के बाद एसएसपी बरेली ने एक अभियान चलाया, जिसके तहत 125 गौ तस्करों, गौमांस कारोबारियों को सबूतों के गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

पुलिस का यह अभियान अभी जारी है। गौवंश हत्या तस्करी से जुड़े हिस्ट्रीशीटरों को थाने, चौकी में बुलाकर हाजिर किया जा रहा है। उनसे जो महत्वपूर्ण सूचनाएं मिल रही हैं, उनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की योजना बना रही है।

पशुधन मंत्री धर्म पाल सिंह का कहना है कि बरेली ही नहीं, पूरे यूपी में गौ तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है और इस अपराध को करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर भी लगाया जाएगा।

Share
Leave a Comment