यूपी के मुरादाबाद में दहेज के लिए तीन तलाक देने का मामला सामाने आया है, जहां कटघर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसके मायके वालों के द्वारा दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर उसके ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट कर की और घर से निकाल दिया। इस दौरान उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने देवर पर अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है।
मुस्लिम महिलाओं की तलाक प्रक्रिया ‘खुला’ पर मद्रास हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानिए कोर्ट ने क्या कहा ?
कटघर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का निकाह दो अगस्त 2021 को संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सैतुआ निवासी युवक से हुआ था। निकाह के बाद से ससुराल वाले एक लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति, ससुर, सास, जेठ, देवर, जेठानी और ननद ने विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप है कि देवर ने कई बार पीड़िता से अश्लीलता की। शिकायत के बाद भी ससुराल वालों ने उसे कुछ नहीं कहा। उल्टा विवाहिता को ही धमकाया। उसके मायके आने पर रोक लगा दी और फोन पर भी बात नहीं करने देते थे। बाद में चार अक्टूबर 2022 को विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसके बाद से पीड़िता मायके में रह रही है। आरोप है कि 20 जनवरी को पति अपने बहनोई के साथ पीड़िता के मायके आया ओर उसे तीन तलाक देकर चला गया, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई।
ननदोई ने घर में घुसकर किया दुष्कर्म, शौहर से बताया तो तीन तलाक देकर घर से निकाला
इंस्पेक्टर राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि रविवार को पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति और अन्य ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ