झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में चाईबासा के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में सोमाय सावैया उर्फ सिंगराय और बुड़न सिंह तामसोय शामिल हैं। इनके पास से 20 मीटर तार और एक वायर कटर बरामद किया गया है।
एसपी आशुतोष शेखर ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 25 जनवरी को सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए सिंगीजारी गांव में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट करने वाले अंजदबेड़ा गांव में छिपे हैं। इस विस्फोट में सीआरपीएफ 197 बटालियन के एसआई अंसार अली जख्मी हो गये थे। सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने वहां से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ में कई जानकारियां मिली है, उनके निशानदेही पर सर्च जारी है।
बता दें कि इससे पहले बीते 26 जनवरी को पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। उन तीनों पर भी पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाने का आरोप है, इसके अलावा अगल-अगल मामलों में पुलिस को उन तीनों की तलाश थी।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ