बजट 2023 में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में रेल प्रोजेक्ट्स के लिए 5004 करोड़ रुपए की सौगात दी है। इससे जहां उत्तराखंड में चल रहे रेल प्रोजेक्ट्स में तेजी आएगी, तो वहीं दूसरी ओर हरिद्वार, देहरादून रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में रेल सुविधाओं के विकास के लिए केंद्रीय बजट में 5004 करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ इससे राज्य में रेल सुविधाओं का विस्तार होगा, वहीं दूसरी तरफ यात्री सुविधाओं में वृद्धि भी होगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 प्रमुख रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप दिया जाएगा। रेल सुविधाओं को लेकर किए गए प्रावधानों से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना राज्य की स्थानीय उत्पादों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में लक्सर से देहरादून, रामपुर से काठगोदाम और करणप्रयाग से ऋषिकेश रेलवे लाइन पर विकास के कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा टनकपुर बागेश्वर प्रोजेक्ट की घोषणा भी पीएम मोदी की घोषणा में शामिल है। इस साल इन प्रोजेक्ट्स के काम में पर्याप्त बजट जारी होने की वजह से काम में तेजी आएगी।
टिप्पणियाँ