अमृतसर। ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाने वाले भारतीय सेना के सेवानिवृत जनरल कुलदीप बराड़ ने एक बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाला को दैत्य की भांति पैदा किया और बाद में मरवा डाला। जनरल बराड़ ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत करते हुए यह दावा किया।
जनरल कुलदीप बराड़ ने स्पष्ट रूप से कहा कि भिंडरावाला को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शह मिली थी और उसे रोकने में देरी की गई। भिंडरावाला का पंजाब में रुतबा बनने लगा था। उसे स्टेट (केंद्र सरकार) की पूरी शह मिल रही थी। साल भर में भिंडरावाला अर्श तक पहुंच चुका था और यह सब इंदिरा गांधी के सामने हो रहा था। जनरल बराड़ ने भिंडरावाला के लिए फ्रेंकनस्टाइन शब्द का प्रयोग किया जिसका अर्थ है दैत्य की भांति उठाना। गौरतलब है कि अस्सी के दशक में जरनैल सिंह का उदय हुआ जो दमदमी टकसाल मुखिया बना। इसके पीछे कट्टरपंथी व खालिस्तानी सोच वाले लोग हो लिए और पाकिस्तान ने इनको हथियार उपलब्ध करवाए। उसने सिख नेताओं की कमजोरी का लाभ उठाते हुए सिखों के पवित्र स्थल श्री अकाल तख्त साहिब को अपना मुख्यालय बना लिया, जहां से वह आतंकी गतिविधियां चलाने लगा। पाकिस्तान की शह पर उसने गुरुद्वारा साहिब के अंदर भारी मात्रा में हथियार एकत्रित कर लिए और इस पवित्रस्थल को किले में परिवर्तित कर दिया। 1 जून, 1984 को जनरल कुलदीप बराड़ के नेतृत्व में भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार चला कर हरिमन्दिर साहिब को आतंकियों से मुक्त करवाया। इस अभियान में 492 लोगों की जान गई, जिनमें सेना के 4 अधिकारियों सहित 83 जवानों का बलिदान शामिल है। जो आरोप जनरल बराड़ ने आज लगाए हैं वो पहले भी कांग्रेस पर लगते रहे हैं परन्तु अब जनरल बराड़ ने ही इसका दावा कर दिया है।
टिप्पणियाँ