पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला जिले में रविवार सुबह एक बस के खाई में गिरने से 44 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बस क्वेटा से कराची जा रही इस बस में 48 यात्री सवार थे।
लासबेला जिले के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम के मुताबिक 48 यात्रियों को लेकर वाहन क्वेटा से कराची की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार वाहन लासबेला के पास यू-टर्न लेने के दौरान एक पुल के खंभे से टकराकर खाई में गिर गई। इस दौरान उसमें आग लग गई। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लिया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक हादसा रविवार देर रात हुआ और अंधेरे की वजह से बचावकर्मियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
टिप्पणियाँ