पीएम मोदी पर बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर जेएनयू के बाद जामिया में वामपंथी गुट से जुड़े छात्रों ने काफी हंगामा किया। डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध के बावजूद एसएफआई के सदस्य इसकी स्क्रीनिंग की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने हंगामा करने वाले चार छात्रों को हिरासत में लिया है। वहीं जामिया प्रशासन की ओर से कहा गया है कि बिना अनुमति के इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी।
सोशल मीडिया पर एसएफआई की ओर से कहा गया कि जामिया के छात्र अजीज, निवेद्या, अभिराम और तेजस को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। पुलिस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग नहीं होने देगी। वहीं, छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
जेएनयू में बीती रात बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाने को लेकर वामपंथी गुट के छात्रों ने काफी हंगामा किया था। पत्रकारों पर भी हमला किया गया था। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ